Indian hockey team

फोटो: zee news

हॉकी में भारत ने वर्तमान चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

भारत ने जुलाई 29 को पुरुष हॉकी में पूल ए के अपने मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ 3-1 से शानदार जीत हासिल की है। भारत की ये 4 मैचों में तीसरी जीत है और वो 9 अंकों के साथ अपने पूल में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने पहले स्पेन और अब रियो ओलंपिक की विजेता अर्जेंटीना को हराकर ओलंपिक में वापसी करके मेडल की उम्मीद बरक़रार रखी है। 

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 06:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Hockey India, Tokyo Olympics, Olympic, Indian Hockey Team

Courtesy: 5gbaba

P.V Sindhu reached into quarter finale

फ़ोटो: Navbharta Times

टोक्यो ओलंपिक: मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधू

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने जुलाई 29 को खेले गए मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक के बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सिंधू ने भारत के मेडल जीतने की उम्मीद बरकरार रखी है। पीवी सिंधू ने मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं। जिसमे सिंधू ने 4 मुकाबले अपने नाम किये हैं।

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 09:01 AM / by अजहर फारूक

Tags: Tokyo Olympics, Badminton, Shuttler, Denmark

Courtesy: Aajtak News

Mirabai chanu

फोटो: East Mojo

भारत लौटते ही सिल्वर गर्ल मीराबाई पर इनामों की बौछार, मणिपुर पुलिस में बनीं ASP

टोक्यो ओलंपिक में 26 साल की मीराबाई चानू ने इतिहास रचते हुए वेटलिफ्टिंग की 49 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर जीता है। मीराबाई का स्वदेश वापसी पर शानदार तरीके से स्वागत किया गया,और अब उन पर इनामों की बारिश हो रही है। अब मीराबाई मणिपुर पुलिस में ASP (खेल) के पद पर कार्यरत रहेंगी। साथ ही राज्य सरकार उन्हें एक करोड़ रुपये का इनाम दिया, जबकि  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी उन्हें दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

बुध, 28 जुलाई 2021 - 03:30 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Tokyo Olympics, Mirabai Chanu, Manipur, MANIPUR CM

Courtesy: GKM News

Indian Shuttler PV Sindhu

फोटो : India Today

टोक्यो ओलंपिक: दूसरी जीत के साथ नॉकआउट राउंड में पहुंची पीवी सिंधु

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक के नॉकआउट राउंड में पहुंच गई है। उन्होंने अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग की नगयान यी चियुंग को 21-9, 21-16 से मात्र 36 मिनट में हरा दिया। मात दी। उनकी इस ओलंपिक में ये दूसरी जीत है। अब वो महिला एकल बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। विश्व नंबर 7 सिंधु ने चियुंग के खिलाफ कुल छह मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने हर मुकाबला जीता है। इस बार उनसे पदक की उम्मीद है।

बुध, 28 जुलाई 2021 - 10:00 AM / by रितिका

Tags: PV Sindhu, Badminton, Tokyo Olympics, sports

Courtesy: Aaj Tak News

Lovelina Borgohain

फोटो: Olympics

टोक्यो ओलंपिक्स: लवलीना का पंच दिलाएगा मेडल,क्वार्टर फाइनल में भारतीय बॉक्सर

भारत की महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में जोरदार शुरुआत की है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है। लवलीना ने मंगलवार को वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 (64-69 किग्रा वर्ग) में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हराया। इस जीत से लवलीना ने अंतिम आठ में जगह बना ली है। वह मेडल से बस एक जीत दूर हैं।दो बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकीं लवलीना असम की पहली बॉक्सर हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया।

मंगल, 27 जुलाई 2021 - 04:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Tokyo Olympics, Boxing, Women Empowerment, India

Courtesy: India TV

Indian hockey team won 3-0 against spain

फोटो: Times of India

टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हराया

टोक्यो ओलंपिक में अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हरा दिया। भारत की ओर से पहले क्वार्टर में शुरुआती दो गोल रुपिंदर पाल ने दागे जबकि सिमरनजीत ने आखिरी क्वार्टर में तीसरा गोल किया। स्पेन की टीम आठ पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के बाद भी उन्हें गोल में नहीं बदल सकी। जीत के साथ भारत की ओलंपिक में मेडल की उम्मीद भी जिंदा है। इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से हराया था। 

मंगल, 27 जुलाई 2021 - 03:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Tokyo Olympics, Hockey India, Spain., India

Tokiyo Olympic

फोटो: Republicworld

मीराबाई चानू की पिज्जा की ख्वाहिश पर Dominos ने किया लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने का ऐलान

देश की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों के दूसरे दिन भारत को इस ओलंपिक में पहला मेडल दिलाया। चानू ने टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में पदक हासिल कर भारत को 21 साल बाद रजत पदक दिलाया। मीराबाई ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं, क्योंकि उन्होंने लंबे समय से पिज्जा नहीं खाया है। इस बात पर डॉमिनोज ने चानू को उम्रभर फ्री में पिज्जा देने की घोषणा की है।

सोम, 26 जुलाई 2021 - 09:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Weightlifting, Mirabai Chanu, Tokyo Olympics, India, DominosIndia

Courtesy: NDTV Hindi

Iditri Goel

फोटो: Amar ujala

टोक्यो ओलंपिक्स: उत्तराखंड की बेटी ने तैयार किए भारतीय खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक परिधान

उत्तराखंड हल्द्वानी शहर में रहने वाली इदित्री गोयल ने टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भाग लेने गए भारतीय दल के परिधान तैयार किए हैं। वह भारतीय ओलंपिक संघ की उत्तराखंड से एकमात्र फैशन डिजायन कंसलटेंट हैं। बकौल इदित्री जब उन्हें पता चला कि ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को डिजायनरों की तलाश है तो उन्होंने भी आवेदन कर दिया। उनके प्रोफाइल को देखते हुए भारतीय ओलंपिक संघ ने उनके आवदेन को स्वीकार कर उन्हें डिजायन कंसलटेंट बनाया।

सोम, 26 जुलाई 2021 - 08:45 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Uttrakhand, Tokyo Olympics, Indian Olympic Association, Haldwani

Courtesy: Pahad prabhat

Manu Bhakr

फोटो: Dainik Jagran

शूटर मनु भाकर के क्वालिफिकेशन राउंड में उनकी पिस्टल ने दिया धोखा

भारत की युवा शूटर मनु भाकर टोक्यो ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने से 2 अंक पीछे रह गईं। नेशनल राइफल संघ के अधिकारी ने मनु की पिस्टल में तकनीकी खराबी की बात मानी है। मनु ने क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में 98 पॉइंट हासिल किए। दूसरे राउंड में उनकी पिस्टल में खराबी आ गई। इसके करीब 5 मिनट बाद उनकी पिस्टल ठीक हुई। उन्होंने दूसरे राउंड में 95, तीसरे 94, चौथे 95, पांचवें 98 और छठे राउंड में 95 अंक बनाए।

रवि, 25 जुलाई 2021 - 08:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Manu Bhaker, Shooting, Olympics, Tokyo Olympics, 10 m Air pistol

Courtesy: Dainik Bhaskar

Marycom

फोटो: The New Indian Express

टोक्यो ओलंपिक: मैरी कॉम की शानदार जीत ने एक और पदक की जगाई उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक रिंग में देश की महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने जीत के साथ खाता खोला है। 32 मैचों के दौर में, 6 बार की विश्व चैंपियन ने डोमिनिकन गणराज्य की महिला मुक्केबाज के खिलाफ मैच जीता है। इसके साथ ही मैरी कॉम के पंच ने टोक्यो रिंग में भारत के लिए पदक की उम्मीदें जगा दी हैं। मैरी कॉम ने महिलाओं के 51 किग्रा भार वर्ग में 32 के बॉक्सिंग राउंड में 4-1 से जीत हासिल की।

रवि, 25 जुलाई 2021 - 05:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Tokyo Olympics, -marykom-, Boxing

Courtesy: TV9 Bharatvarsh