Benefits-of-Clove-Tea

फोटो: Your Health Orbit

वजन कम करने में सहायक होती हैं लौंग की चाय

मसाले रूप में उपयोग होने वाली लौंग की चाय आपके बढ़े हुए वजन को कंट्रोल करने में कारगर होती है। छोटी सी लौंग एंटी इंफ्लेमेट्री,एंटी बैक्टीरियल गुण और पोषक तत्वों से भरपूर होती है। लौंग की चाय पाचन प्रक्रिया को आसान बनाती है जिसकी वजह से वजन को घटाने में मदद मिलती है। लौंग की चाय के लिए 4-5 लौंग,1 चम्मच जीरा और आधा चम्मच दालचीनी को एक साथ पानी में डालकर 10 मिनट तक उबालें। इसे हल्का ठंडा करके पिएं। इसके सेवन से वज़न तेज़ी से घटेगा।

शुक्र, 09 अप्रैल 2021 - 08:36 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: clove, clove tea, Weight Loss, Digestion, health benefits

Courtesy: India Tv

Petha

फोटो: Healthline

पेठे(Ash Gourd) के सेवन से दूर होता है क़ब्ज़, जाने फ़ायदे

पेठा खाने से हमारे शरीर को बहुत से फायदे मिलते हैं। इसमे मौजूद कैल्शियम, सोडियम, फास्फोरस और पोटेशियम सेहत के लिए लाभदायक होती है। पेठे में भरपुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो शरीर के इम्मयून सिस्टम को मजबूत बनाता है। पेठा खाने से पेट की समस्याओं जैसे जलन या एसिडिटी से छुटकारा मिलता है। तनाव दूर करने के लिए पेठे का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन बी12 होता है जो तनाव हार्मोन्स को भी कम करता है।

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 11:02 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: petha, Health Tips, Diet, Weight Loss

Courtesy: IndiaTV

Cucumber

फोटो: Amarujala News

वजन घटाने के लिए अपनाये Cucumber Diet Plan

बढ़ते वजन को  Cucumber Diet Plan से कंट्रोल में किया जा सकता है। ऐसा दावा किया जाता है कि इस डाइट प्लान से महज सात से चौदह दिनों में सात किलो वजन घटाया जा सकता है। इस डाइट में खीरा सबसे जरूरी होता है। इसके साथ अन्य फल, सब्जियां खाने से वजन कम हो सकता है। खीरे में प्रोटीन और कैलोरीज़ बहुत कम होता है। इसीलिए खाने में आप प्रोटीन युक्त चीजें जैसे अंडे, चिकन, मछली खा सकते हैं पर ध्यान रहे इसके साथ खीरा जरुर खाएं। 

सोम, 29 मार्च 2021 - 12:00 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Health Tips, cucumber, Weight Loss

Courtesy: India Tv

Health tips

फोटो: Health Line

नियमित एक्सरसाइज और सही डाइट प्लान से कम करें वजन

मोटापे से निजात पाने के लिए वर्क-आउट, जिम और योगा करने के अलावा कुछ डाइट प्लान को फॉलो करना भी आवश्यक है। इसके लिए प्रति दिन 6-7 लीटर पानी पियें जिससे शरीर हाइड्रेट रह सके। इसके अलावा भरपेट भोजन की जगह थोड़ा-थोड़ा नियमित अंतराल पर हल्का भोजन लें, साथ ही अपनी डाइट में पत्तेदार सब्जियां शामिल करें। धीरे-धीरे डाइट से चीनी युक्त भोजन को कम करना शुरू कर दें। इन सब के अलावा स्वयं पर विश्वास और धीरज बनाए रखने से ही वजन को कम किया जा सकता है।

मंगल, 23 मार्च 2021 - 09:11 PM / by Shruti

Tags: Health Tips, Diet Plan, Weight Loss, Health & Lifestyles

Courtesy: India Tv News

White Rice

फोटो: Delish

सफेद चावल से बढ़ता है वजन, जरूरी उपाय कर बच सकते हैं मोटापे से

वजन कम करने के लिए हमेशा सलाह दी जाती है कि सफ़ेद चावल न खाए क्योंकि सफेद चावल रिफाइंड होता है, इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा बहुत अधिक होती है। इसमें मौजूद फाइबर भी चावल को तैयार करने की प्रक्रिया के दौरान खत्म हो जाता है। डाइटीशियन्स के अनुसार चावल खाते समय कोई ऐसी चीज़ न खाएं जिसमें ज्यादा कार्ब हो। राइस को हेल्दी  बनाने के लिये इसमें बींस, शिमला मिर्च, ब्रोकोली, टोफू, पनीर और चिकन आदि मिला सकते हैं। इसे हमेशा पानी के साथ उबाल कर ही… read-more

शनि, 20 फ़रवरी 2021 - 12:07 PM / by Pranjal Pandey

Tags: White rice, carbohydrates, Weight Loss, Dietician

Courtesy: Hindustan Samachar

Drinking Water

फोटो: NDTV

'पानी' वजन घटाने में मददगार, सही तरीके से मिल सकते हैं अविश्वसनीय फायदे

पानी पीने से सेहत को बहुत सारे फायदे मिलते हैं साथ ही पानी वजन कम करने में भी सहायक होता है। भोजन से 10-15 मिनट पहले पानी पीने से तृप्ति में सुधार होता है और आप लंबे समय तक पेट को भरा हुआ महसूस करते हैं। पर्याप्त पानी पीने से आराम करते वक़्त भी कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है। रोज़ाना 3-5 लीटर पीना चाहिए, जो दिनचर्या के अनुसार बदल सकती है। हमेशा भोजन करने से पहले पानी पिएं, नाश्ते से पहले खूब सारा पानी पिएं, सुबह खाली पेट पानी पियें।

read-more

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 05:50 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Health, drinking water, calories, Weight Loss

Courtesy: Ndtv Hindi News