Ginger

फोटो: The Spruce Eats

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाता है अदरक

अदरक एक ऐसी औषधी है जिसको सही मात्रा में खाने से स्वास्थ्य को कई तरह के फायदे मिलते हैं। अदरक का सेवन करने से शरीर को विटामिन बी6 मिलता है, जिस वजह से शरीर की थकावट और सिरदर्द जैसी समस्या दूर होती है। अदरक में एंटी- हेस्टामाइन मौजूद होता है जो धूल, मिट्टी या सुगंध की एलर्जी को दूर करने में सहायक होता है। अदरक का सेवन करने से पाचन शक्ति मज़बूत होती है, एवं कैंसर पेशेंट्स को अदरक का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

सोम, 30 नवंबर 2020 - 05:18 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: health care, Health Tips, Beauty Tips, Lifestyle tips

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Pomegranate

फोटो: Julien's Journal

शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं कुछ ख़ास चीज़ें

आज के समय में लोगों का खान-पान बेहद खराब हो गया है, जिससे उनके शरीर में प्रोटीन और आयरन की कमी होती है। खाने में चुकंदर और पालक शामिल करें जिससे हीमोग्लोबिन बढ़ता है और ये आयरन की कमी को भी पूरी करता है। अनार का जूस पीने से शरीर में खून बढ़ता है और अमरुद खाने से पाचन शक्ति मज़बूत होती है। शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए ड्राई फ्रूट्स जैसे अखरोट, काजू और किशमिश खाने से शरीर में रेड ब्लड सेल्स बढ़ते हैं। 

सोम, 30 नवंबर 2020 - 03:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Lifestyle, health care, Health Tips, Beauty Tips

Courtesy: JAGRAN NEWS

Mushroom

फोटो: The Verge

मशरुम के सेवन से मिलते हैं सेहत को बहुत सारे लाभ

मशरूम एक ऐसा वेजिटेबल है जिसको खाने से शरीर और स्वास्थ दोनों को ही अनेक फायदे मिलते हैं। मशरुम में कैलोरी और फैट की मात्रा बेहद कम होती है, जिस वजह से ये वजन को कण्ट्रोल करने में सहायक होता है। मशरुम में भरपूर मात्रा में विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं जो शरीर की इम्युनिटी पावर और हड्डियों को मजबूत बनाते है। मशरूम का सेवन करने से पाचन शक्ति मजबूत होती है और यह दिल के रोगियों के लिए भी बहुत लाभदायक होता है।

रवि, 29 नवंबर 2020 - 07:46 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Health Tips, Beauty Tips, Lifestyle tips, health care

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Walking

फोटो: RunSociety

कोरोना काल में शारीरिक श्रम है बेहद ज़रूरी, वरना बना रहेगा बीमारियों का खतरा

विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) का कहना है कि, कोरोना काल में अगर लोग अच्छे खान-पान के साथ शारीरिक श्रम नहीं करेंगे, तो कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। ख़ास तौर से जो लोग शारीरिक दुर्बलता से जूझ रहे हैं, उन्हें रोज़ाना कम से कम एक घंटे एक्सरसाइज करनी चाहिए। रोज़ाना थोड़ी साइकिलिंग या वॉकिंग करने से ह्रदय, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी अन्य बीमारियों से बच सकेंगे। 

रवि, 29 नवंबर 2020 - 02:50 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Health Tips, health care, Beauty Tips, Lifestyle tips

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Black Salt

फोटो: iStock

काला नमक है सेहत और शरीर के लिए बहुत लाभदायक

काला नमक का सेवन से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। काला नमक के साथ अजवाइन खाने से पेट दर्द जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है। अगर आप नियमित रूप से अपने खाने में काले नमक को शामिल करते हैं, तो पाचन शक्ति भी मजबूत होती है। काले नमक में सेराटोनिन नामक तत्व होता है जिसमे शरीर में हॉर्मोन को बढ़ाने की शक्ति होती है, इसका सेवन करने से तनाव से मुक्ति मिल सकती है।

रवि, 29 नवंबर 2020 - 01:29 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: health care, Health Tips, Beauty Tips, Lifestyle tips

Courtesy: AMARUJALA

Cough

फोटो: MedStar Health

खांसी से छुटकारा पाने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

मौसम बदलने पर सर्दी ज़ुखाम और खांसी की शिकायत होती है, ऐसे में खांसी से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय किये जा सकते हैं। खांसी से छुटकारा पाने के लिए आधा चम्मच शहद में एक चुटकी इलायची और कुछ बूंदें नींबू डालकर इस मिश्रण का दिन में दो तीन बार सेवन करें। अदरक में शहद मिलाकर खाने से भी सर्दी खांसी से आराम मिलता है। सर्दी जुकाम होने पर गर्म पानी पीते रहे जिससे गले को राहत मिलेगी।

रवि, 29 नवंबर 2020 - 12:47 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Lifestyle tips, health care, Health Tips, Beauty Tips

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Honey-Cinnamon

फोटो: Be Fit And Fine

दालचीनी और शहद के सेवन से मिलते हैं कई लाभ

दालचीनी और शहद के बहुत से फायदे हैं, जो स्वास्थ के लिए बेहत लाभदायक होते हैं। दालचीनी का पाउडर बनाकर उसे गरम पानी में उबालकर इसमें दो चम्मच शहद मिलकर पीएं, इससे वज़न कम करने में मदद मिलेगी। गर्म पानी में दालचीनी का पाउडर उबालकर रोज़ इसका सेवन करने से जोड़ो के दर्द से भी छुटकारा पा सकेंगे। दालचीनी का सेवन करने से पेट की समस्याएं भी दूर होती है, एवं दालचीनी पाउडर को शहद के साथ खाने से सर्दी ज़ुखाम से बच सकते हैं। 

शनि, 28 नवंबर 2020 - 07:11 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Health Tips, Beauty Tips, Lifestyle tips, health care

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Cloves

फोटो: Tridge Blog

लौंग का सेवन करने से मिलते हैं अद्भुत फायदे

लौंग का उपयोग खाने में और पूजा पाठ में किया जाता है, इसके कई तरह के फायदे होते हैं। सर्दी ज़ुखाम होने पर दो तीन लौंग को मुंह में रखकर चूसने से आराम मिलता है, और गले की खराश में भी राहत मिलती है। सिरदर्द या जोड़ों में दर्द होने पर लौंग के तेल की मालिश बेहद फायदेमंद होती है। लौंग का सेवन करने से पाचन शक्ति मज़बूत होती है, एवं पानी में लौंग के तेल की कुछ बूँदें डालकर पीने से गैस की समस्या दूर होती है।

शनि, 28 नवंबर 2020 - 05:14 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: health care, Health Tips, Beauty Tips, Lifestyle tips

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Tea

फोटो: Medical News Today

सांस संबंधी बीमारियों से बचने के लिए रोज़ाना करें ये हर्बल चाय

कई लोगों को सांस संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इन समस्याओं से दूर रहने के लिए घरेलु चीज़ों से बनी चाय का सेवन करना चाहिए। अदरक एवं तुलसी को पानी में उबालकर चाय बनाकर पीने से सांस संबंधी बीमारियों से बच सकते हैं। मुल्लेन चाय में भी एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिस वजह से सर्दी ज़ुखाम जैसी बीमारियों से बचाव होता है। यह चाय बनाने के लिए यूकेलिप्टस के पेड़ की पत्तियों का प्रयोग किया जाता है, जिस वजह से अस्थमा जैसी तकलीफ से भी बच सकेंगे… read-more

शनि, 28 नवंबर 2020 - 04:36 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Lifestyle tips, health care, Health Tips, Beauty Tips

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Jaggery

फोटो: NDTV Food

फेफड़ों से जुडी बीमरियों से बचने के लिए रोज़ाना खाये ये ख़ास चीज़ें

आज के समय में प्रदूषण बढ़ता चला जा रहा है, और प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को रोज़ाना तीन ख़ास चीज़ों का सेवन करना चाहिए। चिकत्सकों का कहना है कि, रोज़ रात में भोजन करने के बाद 50 ग्राम देसी गुड़ और 250 ग्राम शुद्ध गुनगुना दूध पीने से लोग फेफड़ों की बीमारियों से बच सकते हैं। यही नहीं, रात में रोज़ाना हल्‍दी और अखरोट का सेवन करने से भी फेफड़ों से जुडी बीमारियों से बच सकेंगे। 

गुरु, 26 नवंबर 2020 - 06:43 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Health Tips, Beauty Tips, Lifestyle tips, health care

Courtesy: JAGRAN NEWS