supreme court

फोटो: DNA India

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, स्किन टू स्किन टच के बिना भी लागू होगा पॉक्सो एक्ट

सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 18 को कहा कि पॉक्सो एक्ट में स्किन टू स्किन टच होना जरुरी नहीं है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसला को पलटा जिसमें कहा गया था कि यौन उत्पीड़न के लिए स्किन टू स्किन टच होना जरुरी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे में पॉक्सो एक्ट का मतलब ही नहीं रह जाएगा। साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट से बरी हुए आरोपी दोषी को तीन साल की सजा भी सुनाई है।

गुरु, 18 नवंबर 2021 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Supreme Court, Supreme Court of India, Bombay High Court, POCSO Act

Courtesy: News 18 Hindi

Anil  Deshmukh

फोटो: Shortpedia

बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी द्वारा जारी समन को रद्द करने वाली याचिका

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा कि देशमुख यह साबित करने में विफल रहे कि जांच एजेंसियां ​​उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम कर रही हैं। ईडी और सीबीआई के खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई करने वाले पूर्व मंत्री की याचिका को भी अदालत ने खारिज कर दिया।

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Anil Deshmukh, Money laundering case, Bombay High Court

Courtesy: Live Hindustan

Aryan Khan Bail Case

फोटो: Times Now News

आर्यन खान जमानत मामले में आज बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश विस्तृत आदेश पारित करेंगे

बॉम्बे हाईकोर्ट की एकल पीठ ने अक्टूबर 28 को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में जमानत दे दी। आर्यन के अक्टूबर 29 या 30 को जेल से रिहा होने की संभावना है क्योंकि विस्तृत जमानत आदेश जारी होना बाकी है। बॉम्बे HC के जस्टिस नितिन डब्ल्यू साम्ब्रे आज शाम तक विस्तृत आदेश जारी करेंगे। दो अन्य आरोपियों-अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुमुन दामीचा को भी बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी गयी है।

शुक्र, 29 अक्टूबर 2021 - 11:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: aryan khan bail case, Bombay High Court, n w sambre

Courtesy: India.Com

Aryan Khan

फोटो: The Indian Express

आर्यन खान को राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत

किंग खान के बेटे आर्यन खान को अक्टूबर 28 को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि अक्टूबर 29 को कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद आर्यन खान को जेल से रिहा किया जाएगा। आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिल गई है। आर्यन खान को एनसीबी द्वारा ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि पिछले 25 दिनों से आर्यन खान जेल में हैं। 

गुरु, 28 अक्टूबर 2021 - 08:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: aryan khan, NCB, drugs case, Bail, Bombay High Court

Courtesy: Zee News Hindi

Aryan khan

फोटो: India Today

आर्यन खान को नही मिली जमानत, आज होगी फिर से सुनवाई

ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आर्यन खान को अक्टूबर 27 को हुई सुनवाई में भी बॉम्बे हाइकोर्ट से राहत नही मिली है। अब अक्टूबर 28 को जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी। आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि आर्यन को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। इस केस की जांच उन्हें जमानत मिलने के बाद भी की जा सकती है।

गुरु, 28 अक्टूबर 2021 - 09:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: aryan khan, drugs case, Bombay High Court, Shahrukh Khan

Courtesy: Dainik Bhaskar

kangana and javed akhtar

फोटोः The Indian Express

कंगना रनौत-जावेद अख्तर मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्थगित की सुनवाई

कंगना रनौत-जावेद अख्तर मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई को सितंबर 14 तक स्थगित कर दिया है। कंगना पर यह आरोप था कि उन्होंने जावेद अख्तर के विरोध में ऐसी बात कही जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुँच सकता है। कंगना इस मामले में हर बार कोर्ट में आने से बचती रही है। कुछ दिनों पहले ही कंगना ने दाखिल याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट में खारिज करने का अनुरोध किया था। 

बुध, 01 सितंबर 2021 - 08:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: kangna ranaut, Javed Akhtar, case, Bombay High Court

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Gehna Vashishth

फोटो: Amar Ujala

राजकुंद्रा केस में जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचीं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ

अश्लील फिल्म मामले में मॉडल-अभीनेत्री गहना वशिष्ठ ने गिरफ्तारी के डर से बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है। उन्होंने बीते सप्ताह अदालत में याचिका दायर की थी। इस मामले पर सुनवाई अगस्त 24 को हुई जो अगस्त 26 को भी जारी रहेगी। अभिनेत्री के वकील ने इस दौरान जमानत के लिए दलीलें रखी। अश्लील फिल्म निर्माण के आरोप में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का भी नाम है।

बुध, 25 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: gehna vashishth, Raj Kundra case, Bombay High Court

Courtesy: India TV

Raj kundra

फोटो: Times Of India

बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की राज कुंद्रा की याचिका

बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में है। उन्होंने मुंबई पुलिस की गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए चुनौती दी थी। लेकिन राज को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। न्यायमूर्ति एएस गडकरी ने अगस्त 7 को फैसला सुनाते हुए कहा है कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा रिमांड कानून के मुताबिक है और इसमें किसी तरह के दखल की जरूरत नहीं है। 

शनि, 07 अगस्त 2021 - 08:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: raj kundra, Bombay High Court, Police Remand

Courtesy: Republic World

Bombay highcourt instructions to maharashtra government

फ़ोटो: The Financial Express

बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव सरकार को दिया अदार पूनावाला की सुरक्षा का आदेश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिए हैं, कि अगर अदार पूनावाला खुद को देश में असुरक्षित महसूस कर रहै हैं, तो राज्य सरकार उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ले। साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि अदार पूनावाला कोरोना से लड़ाई के लिए वैक्सीन उपलब्ध करा कर देशहित में कार्य कर रहे हैं। अदार पूनावाला ने इंग्लैंड के अख़बार 'द टाइम्स' को बताया था, कि कुछ शक्तिशाली लोग उन्हें कोविडशील्ड को लेकर धमकियां दे रहे हैं।

बुध, 02 जून 2021 - 04:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Bombay High Court, Maharashtra Government, Coronavirus Vaccines

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Bombay High Court

फोटोः Moneycontrol

बॉम्बे हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न पर फिर सुनाया एक विवादित फैसला

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने फिर से एक बार विवादित फैसला सुनाया है जिसके अनुसार नाबालिग बच्ची का हाथ पकड़ना और पैंट की ज़िप खोलना पोक्सो अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न के दायरे में नहीं आता है। अपने इस फैसले के कारण बॉम्बे हाईकोर्ट फिर से एक बार चर्चा का विषय बन गया है। इससे पहले भी बॉम्बे उच्च न्यायालय ने त्वचा से त्वचा स्पर्श न होने पर यौन उत्पीड़न नहीं मानने का फैसला सुनाया था जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा ख़ारिज कर दिया गया था।

गुरु, 28 जनवरी 2021 - 01:38 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: sexual harrasment, Bombay High Court, POCSO Act

Courtesy: AMAR UJALA