Mango leaves

फ़ोटो: Amazon

आम की पत्तियां अद्भुत लाभों से भरपूर, डाइबिटीज को करती है कंट्रोल

आम की पत्तियां भी अद्भुत लाभों से भरपूर होती है। आम की पत्तियों में फाइबर, विटामिन सी और पेक्टिन होती है, जो डायबिटीज में फायदेमंद होती है। आम के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं क्योंकि इन फ्लेवोनॉयड्स और फिनोल की उच्च मात्रा होती है। आम की पत्तियों में एंटीमिक्राबियल गुण पाए जाते हैं जो कई प्रकार की बीमारियों के इलाज में मददगार साबित होते हैं।

शनि, 25 जून 2022 - 09:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Mango, mango leaves, Health, Diabetes

Courtesy: India Tv

Coriander

फ़ोटो: NDTV

धनिया का पानी मधुमेह के लिए रामबाण, ऐसे करें सेवन

धनिया स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। कई घरेलू नुस्खों में धनिए का इस्तेमाल किया जाता है। मधुमेह के मरीज को धनिए का पानी पीने की सलाह दी जाती है. डायबिटीज कंट्रोल करने का ये काफी कारगर उपाय है। धनिया के बीजों के अर्क में कुछ ऐसे यौगिक होते हैं जो ब्लड में डिस्चार्ज होने पर एंटी-हाइपरग्लाइकेमिक, इंसुलिन डिस्चार्जिंग और इंसुलिन जैसी गतिविधि का कारण बनते हैं। सुबह-सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से आपको कई फायदे पहुंचेंगे।

गुरु, 23 जून 2022 - 07:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Coriander, Diabetes, blood sugar, Insulin

Courtesy: India Tv

Bitter gourd seed

फ़ोटो: HerZindgi

डायबिटीज के मरीजों के लिए करेले का बीज रामबाण इलाज

डायबिटीज के मरीजों के लिए करेला एक रामबाण इलाज है। साथ ही, करेले की ही तरह करेले के बीज के भी फायदे हैं। बता दें कि जब आप करेले को उसके बीज समेत खाते हैं तो यह शरीर में एक तरह के रफेज का काम करता है। इसके चलते हमारे शरीर का मेटाबोलिज्म सही रहता है, जिसकी वजह से डायबिटीज में होने वाली कब्ज की शिकायत कम हो जाती है।केरेले का बीज समेत सेवन करने से कोलेस्ट्रोल कम हो जाता है

शुक्र, 17 जून 2022 - 08:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Diabetes, Metobolism, bitter gourd, Seed

Courtesy: Zee News

diabetes

फोटो: The Conversation

डायबिटीज कंट्रोल करने में सहायक है ये ड्रिंक

हाल ही में हुई एक स्टडी में सामने आया कि खाने से पहले व्हे प्रोटीन का सेवन करनें तो डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। मरीजों को खाने से 10 मिनट पहले इसका सेवन करना होगा। व्हे प्रोटीन की मदद से हाइबोग्लाइसीमिया का रिस्क भी कम होता है। इस स्टडी को ओहयो के क्लीवलैंड क्लिनिक की डॉ. डायना इसाक ने किया है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अभी बड़े स्तर पर ट्रायल की जरुरत है।

गुरु, 16 जून 2022 - 05:15 PM / by रितिका

Tags: Diabetes, diabetic, whey protein, Protein Powder

Courtesy: AajTak News

Pumpkin Seeds

फोटो: Jansatta

डायबिटीज को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं कद्दू के बीज

कद्दू के बीज में भरपूर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जो डाइजेशन प्रोसेस को धीमा करने का करता है, इसका सेवन करने से ब्लड में शुगर के कण कम हो जाते हैं। कद्दू के बीज खाने से पैंक्रियाज को इंसुलिन बनाने का समय मिलता है और ब्लड में ग्लूकोज का लेवल सामान्य रहता है। शुगर की समस्या को दूर करने के लिए कद्दू के बीज को सेवन भून कर पीस लें। इस पाउडर को सलाद या खाने में मिलाकर खाएं।

शनि, 11 जून 2022 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Diabetes, pumpkin seeds, salad

Courtesy: Nari Punjab Kesari

Sunflower seeds

फोटो: HealthifyMe

सूरजमुखी के फूल है सेहत के लिए लाभदायक, ऐसे देते हैं फायदा

सूरजमुखी के फूल कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। इनका सेवन करने से शरीर को जिंक, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, मिनरल्स, डाइटरी फाइबर, एसेंशियल फैटी एसिड्स कॉपर, मैंग्नीज, पोटैशियम, कैल्शियम और सेलेनियम मिलता है। ये वजन कम करने में सहायक होते हैं। डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट्स कम मात्रा में होता है। ये ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है।

शनि, 11 जून 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: Lifestyle, Lifestyle tips, sunflower seeds, Diabetes

Courtesy: Zee News

Diabetes

फोटो: The Economic Times

भारत में डायबिटीज से ग्रसित हैं लाखों बच्चे, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में 2.29 लाख से अधिक किशोर डायबिटीज टाइप 1 के मरीज हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक है। देश में किशोरों में डायबिटीज की बीमारी अधिक संख्या में हो रही है। भारत में हर रोज 65 किशोर इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। वर्ष 2021 में भारत में 24 हजार से अधिक डायबिटीज के किशोर मरीज देखने को मिले हैं।

मंगल, 07 जून 2022 - 01:45 PM / by रितिका

Tags: Diabetes, Type-1 Diabetes, ICMR, ICMR Research

Courtesy: AAJTAK NEWS

Uric acid

फ़ोटो: India Tv

यूरिक एसिड की समस्या होने पर इन चीचों से करना होगा परहेज

यूरिक एसिड एक गंभीर बीमारी है। ज्यादातर लोगों में यूरिक एसिड की समस्या तेजी से बढ़ रही है। शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाने से व्यक्ति को गठिया, किडनी स्टोन और डायबिटीज जैसी कई समस्याएं भी परेशान करने लगती हैं। यूरिक एसिड की समस्या होने पर अधिक तेल व मिर्च वाले भोजन से परहेज रखें और डाइट में प्रोटीन की अधिकता वाली चीजें जैसे नॉनवेज और दालें आदि न लें।

सोम, 06 जून 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: URIC ACID, Health, Kidney Stone, Diabetes

Courtesy: India Tv

Mango

फ़ोटो: Healthify

डायबिटीज के मरीज को मात्रा में खाना चाहिए आम, नहीं होगा नुकसान

डायबिटीज के मरीज को बहुत ही सोच समझ कर अपने खान-पान को चुनना पड़ता है। साइंटिस्ट और हर्बल मेडिसिन एक्सपर्ट दीपक आचार्य के मुताबिक अगर शुगर पेशेंट्स लिमिट में आम खाएं तो इसके फायदे और टेस्ट का लुत्फ उठा सकते हैं । डायबिटीज के मरीजों को 150 ग्राम आम का पल्प बगैर चिंता के हर दिन खा सकते हैं। आम खाने के तुरंत बाद रोस्टेड मूंगफली या रोस्टेड चना खाना चाहिए जो शुगर को कम कर देते हैं। 

बुध, 01 जून 2022 - 09:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Diabetes, Sugar, Mango, Roasted Peanuts

Courtesy: India Tv

Turmeric

फ़ोटो: Healthline

हल्दी के सेवन से ब्लड शुगर लेवल को किया जा सकता है कम, मिलते हैं अनेकों फायदे

हल्दी का भारतीय भोजन और आयुर्वेदिक कारणों से इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। डायबीटीज के मरीजों के लिए भी यह काफी लाभदायक है।  इसमें फाइबर, आयरन, विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण प्रचुर मात्रा में होते हैं। हल्दी के ग्लूकोसाइडेस एंजाइम्स मधुमेह के मरीजों को दी जाने वाली स्टैंडर्ड दवाई के कुछ एलिमेंट के मुकाबले ज्यादा असरदार होते हैं। हल्दी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के साथ अन्य फायदे पहुंचा सकती है।

गुरु, 26 मई 2022 - 07:47 PM / by Pranjal Pandey

Tags: turmeric, blood, Sugar, Diabetes, iron

Courtesy: India Tv