Corona Virous

फोटो: Novant Heath

दिल्ली में वापस लौटी कोरोना पाबंदियां, मास्क नहीं लगाने पर देना होगा 500 रुपये का जुर्माना

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि, सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। नियम का उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना देगा होगा। जारी अधिसूचना के मुताबिक यह नियम निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। देश में फिर कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। देश में बीते 24… read-more

गुरु, 11 अगस्त 2022 - 08:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, wearing face mask, MANDATORY, Fine

Courtesy: Latestly News

Shakira

फोटो: Newstrack

शकीरा पर लगा टैक्स चोरी का आरोप, हो सकती है जेल

सिंगर शकीरा पर 117 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें स्पेल की जेल में हवा खानी पड़ सकती है। शकीरा को कुल आठ वर्षों की जेल हो सकती है। बार्सिलोना के प्रॉसीक्यूटर ने मांग की है कि शकीरा पर 24 मिलियन यूरो का फाइन लगना चाहिए। शकीरा ने वर्ष 2012 से 2014 तक की कमाई का टैक्स भुगतान नहीं किया है।

शनि, 30 जुलाई 2022 - 12:15 PM / by रितिका

Tags: Shakira, tax, Fine, Jail

Courtesy: AajTak

Corona Virous

फोटो: Aajtak

कोविड अलर्ट! चेन्नई में अनिवार्य हुआ मास्क पहनना , उल्लंघन पर 500 रुपये जुर्माना

तमिलनाडु और चेन्नई में कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए, ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। निगम ने कहा कि उल्लंघन कल से प्रभावी होने के लिए 500 रुपये का जुर्माना होगा। लगातार बढ़ाते कोरोना मामलों को देखते हुए चेन्नई नगर निगम के आयुक्त की अध्यक्षता में हुई संक्रमण नियंत्रण बैठक में यह निर्णय लिया गया। चेन्नई में नियमित रूप से 1000 से लेकर 1100… read-more

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: covid alert, wearing masks, MANDATORY, Chennai, Fine

Courtesy: Patrika News

Prithvi shaw

फ़ोटो: Zeenews.in

पृथ्वी शॉ पर आचार संहिता के उल्लंघन के चलते लगा 25 लाख का जुर्माना

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 25 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। वहीं, जानकारी के मुताबिक पृथ्वी शॉ ने आरोप को स्वीकार भी किया है, जिसमें आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है और किसी विपक्षी खिलाड़ी या अंपायर के खिलाफ किसी भी प्रकार का इशारा करना अपराध माना जाता है।

सोम, 02 मई 2022 - 02:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Prithvi Shaw, IPL, Fine, Delhi Capitals

Courtesy: Aajtak

corona virus fine

फोटो: Times of India

मास्क नहीं पहनने पर दिल्ली वालों को भरना पड़ा 179 करोड़ का जुर्माना

दिल्ली में कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिए है। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि नियमों का उल्लंघन करने और मास्क न पहनने पर बीते छह महीनों में दिल्ली वालों ने 179 करोड़ रुपये का फाइन भरा है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल से सितंबर के बीच इस वजह से कुल 20,445 लोगों को जेल तक जाना पड़ा है।

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: Covid-19, Coronavirus Pandemic, Delhi Corona, Fine

Courtesy: NBT news

Couple sends notice worth 17000 Rupees

फोटो: News 18

शादी में नहीं आए मेहमान, कपल ने नोटिस देकर मांगा हर्जाना

अमेरिका के शिकागो के एक कपल, Doug Simmons और Dedra McGee ने लोगों को शादी का न्यौता भेजा। इसके बाद भी जो लोग बिना बताए शादी में गैरमौजूद रहे उनपर कपल ने ईमेल के जरिए 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। कपल का कहना है कि इस वजह से डिनर का काफी पैसा बर्बाद हुआ। उन्होंने फेसबुक पर इसका… read-more

सोम, 30 अगस्त 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Fine, Marriage, Americans, America

Courtesy: NBT News

CCI/Maruti Suzuki

फोटो: Design Way4u

CCI ने मारुति सुज़ुकी पर लगाया 200 करोड़ रुपये का जुर्माना

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने डिस्काउंट संबंधित पॉलिसी के तहत 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। मारुति सुजुकी पर आरोप है कि कंपनी अपने डीलरों को उनके द्वारा दी जाने वाली छूट को सीमित करती है जिससे डीलरों के बीच आपसी कंपटीशन पर प्रभाव पड़ता है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कंपनी को यह जुर्माना 60 दिनों के भीतर भरने का समय दिया गया है।

मंगल, 24 अगस्त 2021 - 07:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Maruti Suzuki, Competition Commission of India, Fine, India

Courtesy: Hindustan

Juhi chawla 5G network issue

फ़ोटो: The Indian Express

दिल्ली हाइकोर्ट ने टाली जूही चावला की 5G नेटवर्क वाली सुनवाई

जूही चावला की 5G नेटवर्क वाली याचिका पर 20 लाख के जुर्माने के बाद जुलाई 12 को दिल्ली हाइकोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया है। पिछली सुनवाई में जस्टिस जे आर मिड्ढा ने कहा था कि, याचिकाकर्ता के आचरण से कोर्ट हैरान है, जूही और अन्य सम्मान के साथ जुर्माना भरने के लिए भी तैयार नहीं हैं। जस्टिस मिड्ढा का कहना था कि कोर्ट ने उदार रुख दिखाया था और अवमानना का नोटिस जारी नहीं किया था। 

सोम, 12 जुलाई 2021 - 06:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Juhi Chawla, 5G Network, Dehli High Court, Fine

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

New noise pollution fine in delhi

फ़ोटो: Techgape

दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों को देना होगा एक लाख रुपये का जुर्माना

दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए DPCC ने इसके जुर्माने की रकम में संशोधन किया है। अब से निर्धारित समय के बाद पटाखे जलाने पर एक हजार से 3 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। किसी रैली, शादी या धार्मिक उत्सव में  रेजिडेंशियल और कमर्शियल इलाकों में आयोजको पर 10 हजार और साइलेंट जोन में 20 हजार रुपए के जुर्माना का प्रवाधान है। एक ही इलाके में ऐसा कई बार होता है तो 1 लाख का जुर्माना देना होगा।

शनि, 10 जुलाई 2021 - 06:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: noise pollution, New Delhi, dpcc, Fine

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Robert Vadra

फोटो: Times Now

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के वाहन का काटा गया चालान

उद्योगपति और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का चालान काटे जाने की खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जून 23 को जब वाड्रा अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ दक्षिण पूर्व दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे तब बारापुला फ्लाईओवर के पास उनके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके बाद उनके पीछे आ रही सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी उनसे टकरा गई।

शुक्र, 25 जून 2021 - 07:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Priyanka Gandhi Vadra, robert vadra, Fine, Congress Party

Courtesy: Ndtv Hindi News