Fruits

फ़ोटो: HealthLine

ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने के लिए खाये ये फल, दूर होंगी कई बीमारियां

कोरोना महामारी के बीच ऑक्सिजन की कमी होने से कइयो ने अपनी जान गँवा दीं। अगर आप अपने खून में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने के लिए कोई डाइट प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपके भोजन में 80 प्रतिशत अल्कलाइन से भरपूर खाद्य पदार्थ हों। यह आपके रक्त में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने में बहुत मदद करेंगे। इनमें नाशपाती, पपीता, कीवी, का सेवन से ऑक्सिजन की कमी को दूर किया जा सकता है। 

मंगल, 21 जून 2022 - 09:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: oxygen, Health, Fruits, watermelon

Courtesy: Zee News

Oats

फ़ोटो: Healthline

ओट्स सेवन करने से सेहत को कई तरह के मिलते हैं लाभ, वजन होता है कम

ओट्स सेवन करने से सेहत को कई तरह के लाभ मिलते हैं। रोजाना नाश्ते में ओट्स खाने से फाइबर, विटामिन बी, विटामिन ई, जिंक, कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन और एंटी ऑक्सीडेंट्स अच्छी मात्रा में मिलता है जो स्वास्थ्य जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। ओट्स वजन को कम करने में मदद करता है। हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों के लिए ओट्स का सेवन करना फायदेमंद होता है। इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए ओट्स का सेवन करना चाहिए

मंगल, 21 जून 2022 - 07:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Oats, breakfast, Health, weight, Blood Pressure

Courtesy: Zee News

Heart Attack

फोटो:zee news

ऑफिस में 8 घंटे अधिक बैठने वालों को हो सकता है दिल की बीमारियों का खतरा

घर या ऑफिस में लगातार आठ घंटों तक बैठने वाले लोगों में दिल की बीमारियों जैसे लंबे समय तक बैठने से दिल की बीमारियों का खतरा 50 प्रतिशत तक बढ़ता है। ऐसे लोगों में Myocardial infarction, Stroke, या Heart Failure का खतरा 17 से 50 प्रतिशत अधिक देखने को मिला है। साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी की एक इंटरनेशनल रिसर्च स्टडी में ये खुलासा हुआ है। डॉक्टरों ने बताया कि लोग बैठने की जगह खड़े होकर बात करें और मीटिंग ले सकते हैं।

मंगल, 21 जून 2022 - 03:38 PM / by रितिका

Tags: Health, Healthcare, research

Courtesy: Zee News

yoga

फोटो: Zee News

योग दूर करता है कई बीमारियां, सेहत में होता है सुधार

योग के बिना जीवन को निरोगी रखना मुश्किल है। ये कई बड़ी बीमारियों को हराने में सक्षम है। हार्ट अटैक, डायबिटीज जैसी कई बीमारियों को ठीक करने में योग की अहम भूमिका रही है। योग के जरिए बढ़ती उम्र को रोका जा सकता है। ये भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में तनाव को दूर करने में मददगार होता है। जिन लोगों को हाई बीपी की शिकायत होती है उन्हें भी योगासन करना चाहिए।

मंगल, 21 जून 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Health, Yoga, yoga day, health care

Courtesy: Zee News

high cholesterol

फोटो: Everyday Health

हाई कॉलेस्ट्रॉल के मरीज इन आदतों से रहें दूर

हाई कॉलेस्ट्रॉल के मरीजों को हाईकैलोरी युक्त खाने से दूरी बनानी होगी। ये बैड कॉलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। फास्ट फूड खाने की आदत से भी शरीर में कॉलेस्ट्रॉल बढ़ता है। अत्यधिक फास्ट फूड खाने से शरीर की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जाता है। कॉलेस्ट्रॉल बढ़ने का मुख्य कारण फाइबर की कमी भी होता है। फाइबर युक्त चीजें खाने से भी कॉलेस्ट्रॉल बराबर होता है। ये बैड कॉलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकता है।

शनि, 18 जून 2022 - 05:05 PM / by रितिका

Tags: cholesterol, good cholesterol, Health, health care

Courtesy: Zee News

diet

फोटो: Tony Robbins

वजन बढ़ाने के लिए खाएं ये चीजें, जल्दी होगा फायदा

वजन बढ़ाने के लिए जरुरी है कि अपने खानपान पर ध्यान दिया जाए। वजन बढ़ाने के लिए आलू को डाइट में शामिल करें क्योंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट होता है तो वजन बढ़ाने में मददगार है। सैचुरेटेड फैट युक्त घी में भी कैलोरी की मात्रा होती है जिससे वजन बढ़ने में मदद मिलती है। मुट्ठी भर किशमिश खाने से भी वजन बढ़ता है। अंडा और केला भी वजन बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध होता है।

शनि, 18 जून 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: Health, INCREASE WEIGHT, Weight Control, healthy diet

Courtesy: Zee News

Uric Acid

फ़ोटो: MedicineNet

यूरिक एसिड को कम करने के लिए करें अखरोट का सेवन

यूरिक एसिड को कम करने के लिए अखरोट का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अखरोट एंटी ऑक्सीडेंट्स और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड के गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर से यूरिक एसिड निकालने में मदद करता हैं जिससे यूरिक एसिड लेवल कंट्रोल होता है। यूरिक एसिड बढ़ा है तो आपको बस हर सुबह खाली पेट 2 से 3 अखरोट खाना है, कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा।

गुरु, 16 जून 2022 - 08:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: URIC ACID, antioxidant, Health, Gout

Courtesy: India Tv

Bhang

फ़ोटो: The Print

भांग से एंटीबायोटिक बनाने के खुले रास्ते, रिसर्च में खुलासा

थाइलैंड में चिकन फार्मिंग करने वाले एक शख्स ने मुर्गियों को भांग की पत्तियां चारे के तौर पर खिलानी शुरू की। शोधकर्ताओं ने जब इन मुर्गियों का अध्ययन किया तो भांग के सेवन से मुर्गियां एवियन ब्रोंकाइटिस के कम मामलों का सामने आए। और उनके मांस की गुणवत्ता जैसे प्रोटीन, वसा और नमी की संरचना के साथ कोमलता भी बेहतर थी। हालांकि, शोध के परिणाम अभी प्रकाशित नहीं हुए हैं, लेकिन इसके सकारात्मक संकेत देखे गए हैं।

गुरु, 16 जून 2022 - 07:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Bhang, chiken, Health, antibiotic

Courtesy: Zee News

Acidity

फ़ोटो: Healthsite

एसिडिटी की समस्या को कुछ घरेलू उपायों के द्वारा कर सकते हैं दूर

एसिडिटी कोई नई बीमारी नहीं है, लेकिन आधुनिक जीवन शैली के बुरे प्रभाव के कारण इसके खतरे का स्तर बढ़ता जा रहा है। आमतौर पर खट्टी डकार आना, पेट फूलना, सीने और पेट में जलन एसिडिटी के लक्षण माने गए हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिनकों अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। सौंफ का पानी पीने से एसिडिटी  की परेशानी कम होती है। साथ ही तरबूज का पानी पीने से, इलायची चबाने से, छाछ के साथ काली मिर्च लाभदायक है।

मंगल, 14 जून 2022 - 09:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: acidity, Health, gas, Reflux, watermelon

Courtesy: Zee News

Yogi

फ़ोटो: NBT

मंकीपाक्स को लेकर योगी सरकार ने जारी की एडवाइजरी, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट

कई देशों में मंकी पॉक्स के केसों के मद्देनजर योगी सरकार ने इस संक्रमण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में भले ही इस संक्रमण को लेकर अभी कोई भी मरीज नहीं है, लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। जिसके तहत पीएचसी-सीएचसी के प्रभारियों को सतर्कता बरतते हुए मरीज मिलने पर तुरंत ही सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दस बेड का वार्ड बनाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

गुरु, 09 जून 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Monkeypox, Health, Yogi, alert

Courtesy: Hindustan