Butterfly Tea Plant

फोटो: Lifestyle Tips

बटरफ्लाई टी प्लांट से ठीक हो सकती है अल्जाइमर की समस्या: शोध

बेंगलुरु के शोधकर्ताओं ने बताया कि अल्जाइमर की समस्या को दूर करने के लिए बटरफ्लाई टी प्लांट का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। अल्ज़ाइमर से मस्तिष्क में व्यवधान उत्पन्न होता है, जिससे रोगी के व्यवहार और स्मृति पर प्रभाव पड़ता है। नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज में पीएचडी की छात्रा नेहा वी कलमंकर ने बताया कि अल्जाइमर रोगियों को ठीक करने के लिए बटरफ्लाई टी प्लांट के साइक्लोटाइड्स प्रभावी साबित हुए हैं।

रवि, 13 जून 2021 - 03:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: BUTTERFLY TEA PLANT, alzheimers, research

Courtesy: Deccan Herald

Ganga River

फोटो: THE ECONOMIC TIMES

केंद्र द्वारा गंगा में सार्स-सीओवी-2 पर किया जा रहा अध्ययन: रिपोर्ट

केंद्र द्वारा यह अध्ययन हो रहा है कि नदी के पानी में सार्स-सीओवी-2 या नोवेल कोरोना वायरस मौजूद है या नहीं है। लखनऊ स्थित भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान के निदेशक सरोज बारिक ने बताया कि "कई चरणों में अध्ययन हो रहा है और कन्नौज एवं पटना के 13 स्थलों से नमूने पहले ही एकत्र हो गए हैं। पानी में मौजूद वायरस के आरएनए को निकालकर उसमें कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए जांच हो रही है"। 

मंगल, 08 जून 2021 - 11:55 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Coronavirus, research, Scientist, Ganga

Courtesy: Amar Ujala

Earth

फोटो: Indian Express

अगले 5 साल में 40 प्रतिशत बढ़ सकती है गर्मी: विश्व मौसम संगठन

वैज्ञानिकों द्वारा चेतावनी दी गई कि अगले पांच साल में धरती का तापमान 40 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। इससे गर्मी के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी बताती है कि 2025 सबसे गर्म साल होने का रिकॉर्ड टूटने वाला है। इसके अलावा अटलांटिक महासागर में भयावह स्तर के हरिकेन (Hurricanes) आने की आशंका है। इस साल धरती के उत्तरी गोलार्ध पर मौजूद देशों का तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा।

रवि, 30 मई 2021 - 11:15 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: summer, wmo, research, WEATHER

Courtesy: Aajtak News

vaccination

फोटो: EY

क्यों वैक्सीन लगने के बाद भी कुछ लोगों में नहीं विकसित होती एंटीबॉडी, वैज्ञानिकों ने लगाया पता

यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के एक शोध के अनुसार शरीर में मेटाबॉलिक हार्मोन 'लेप्टिन' की कमी की वजह से वैक्सीन लगने के बाद भी एंटीबॉडी विकसित नहीं होती हैं। यह शोध जर्नल नेचर कम्युनिकेशन्स में प्रकाशित हुआ है। लेप्टिन हार्मोन शरीर में फैट सेल्स से बनता है। यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के प्रोफेसर डि यू के अनुसार जब हम स्वस्थ होते हैं तो लेप्टिन का स्तर सामान्य रहता है, वहीं कुपोषित और… read-more

मंगल, 25 मई 2021 - 07:13 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Covid-19 Vaccine, vaccine side effects, harmones, research

Courtesy: Down to Earth

Vaccine

फोटो: WASHINGTON POST

ऑक्सफोर्ड और फाइजर का टीका भारत में मिले वेरिएंट पर 80 प्रतिशत असरदार: शोध

ब्रिटिश सरकार के एक अध्ययन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका या फाइजर टीके की दो खुराक कोविड-19 के बी1.617.2 स्वरूप की रोकथाम में 80 प्रतिशत असरदार है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का दो खुराक वाला टीका सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  द्वारा कोविशील्ड के नाम से उत्पादित हुई है। ब्रिटेन द्वारा हुआ यह अध्ययन पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के आंकड़ों पर आधारित है। आंकड़ों के अनुसार बी1.617.2 स्वरूप के मामले देश भर में पिछले हफ्ते 2111 से बढ़कर 3424 हो गए हैं।

रवि, 23 मई 2021 - 09:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Covid Vaccine, Covishield vaccine, oxford scientists, research

Courtesy: NDTV HINDI

black fungus

फोटो: News Nation

पुरुषों और डायबिटीज़ के मरीज़ों को ब्लैक-फंगस का खतरा अधिक: शोध

डॉक्टरों की एक स्टडी के अनुसार पुरुषों और डायबिटीज़ के मरीज़ों को ब्लैक-फंगस से अधिक खतरा है। डॉक्टरों ने ब्लैक-फंगस से संक्रमित कोरोना रोगियों के 101 मामलों का विश्लेषण किया, जिसमें पाया गया कि 83 मरीज़ डायबिटीज से पीड़ित थे और वहीं तीन को कैंसर था, जिसमें संक्रमित पुरुषों की संख्या 79 थी। डेटा के अनुसार 101 में से 60 मरीज़ों में सक्रिय कोविड -19 संक्रमण था और 41 कोरोना से रिकवर हो चुके थे। 

शनि, 22 मई 2021 - 05:22 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Coronavirus, BLACK FUNGUS, Death, research

Courtesy: Live Hindustan

Warm water Bath

फोटो: DigitalNews

डिप्रेशन दूर करने के लिए गर्म पानी से नहाना फायदेमंद: शोध

अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक शोध के अनुसार, गर्म पानी से नहाने से डिप्रेशन का खतरा घटता है और मूड भी बेहतर होता है। रिसर्च के नतीजें दर्शाते हैं कि, 60 फीसदी मरीजों पर इसका असर हुआ, वहीं 40 फीसदी मरीजों में पहली ही बार में इसका असर दिखाई दिया। डिप्रेशन के लगभग 30 फीसदी मामलों में दवाइयां भी काम नहीं करती हैं, ऐसे में डिप्रेशन के मरीज़ों के लिए गर्म पानी से नहाना काफी फायदेमंद है।

शुक्र, 21 मई 2021 - 09:21 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: depression, warmer temprature, mental health, research

Courtesy: Dainik Bhaskar

WHO

फोटो: The Guardian

हफ्ते में 55 घंटों से अधिक काम करने वालों को हृदय रोगों से मौत का खतरा: WHO

WHO और लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी जॉइंट रिसर्च में दावा किया है कि, हफ्ते में 55 या उससे अधिक घंटे काम करने वालों को स्ट्रोक और हृदय रोगों से मौत का खतरा बढ़ जाता है। लम्बे समय तक काम करने वालों में 72 फीसद संख्या पुरुषों की है। 194 देशों में हुई स्टडी के अनुसार 2016 में स्ट्रोक और हृदय रोग से 7 लाख 45 हजार मौतें हुईं। इससे चीन, जापान और आस्ट्रेलिया के लोग सबसे अधिक प्रभावित थे।

मंगल, 18 मई 2021 - 02:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: WHO, World Health Organisation, Study, research

Courtesy: Dainik Bhaskar

child sanitizing hands

फोटो: First Focus Campaign For Children

75% से अधिक संक्रमित बच्चों में नहीं दिखे खांसी, ज़ुखाम जैसे लक्षण : ब्रिटिश वैज्ञानिक

इंग्लैंड की अलबामा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित होने वाले ज्यादातर बच्चों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर आने पर सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है। वहीं टीनएजर्स के मुकाबले बच्चों में संक्रमण का खतरा 3 गुना ज्यादा है। रिसर्च में शामिल बच्चों में से मात्र 25% में ही बुखार, मांसपेशियों में दर्द, स्वाद या खुशबू को महसूस न कर पाना, खांसी और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दिए।

शनि, 15 मई 2021 - 01:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Coronavirus, Teenager, research, Third wave

Courtesy: Dainik Bhaskar

Plant use mobile

फोटो: Preo Gurus

वैज्ञानिक स्मार्टफोन से नियंत्रित कर रहे हैं पौधे: शोध

वैज्ञानिकों द्वारा की गयी खोज के अनुसार स्मार्टफोन से इलेक्ट्रिक सिग्नल के जरिए वीनस फ्लाई ट्रैप को कंट्रोल कर सकते हैं। यह खोज रोबॉटिक्स से लेकर पौधों से पर्यावरण की जानकारी लेने जैसे कई तरीकों में लाभदायक हो सकती है। सिंगापुर नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में शोधकर्ता लू यिफेई ने बताया कि " स्मार्टफोन में एक ऐप से पौधे पर लगाए गए छोटे से इलेक्ट्रोड तक एक सिग्नल आसानी से भेज दिया जाता है। यह तकनीक सिग्नलों को पकड़ने में सक्षम है।"

गुरु, 13 मई 2021 - 08:10 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: research, PLANTS, Mobile testing

Courtesy: DW Hindi