फोटो: Dainik Samvad
जम्मू-कश्मीर के 12 जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी, लोगों से एहतियात बरतने की अपील
जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को बारह जिलों में अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एसडीएमए) ने अनंतनाग, बांदीपुर, बारामूला, गांदरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम, डोडा, किश्तवाड़ और पुंछ जिलों में 2000 से 2500 मीटर के ऊपर 'मध्यम खतरे' श्रेणी की चेतावनी जारी की। रिपोर्ट के अनुसार, इन स्थानों के निवासियों को सावधानी बरतने और हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई… read-more
Tags: warning, issued, 12-districts, jammu kashmir weather
Courtesy: ABP Live
फोटो: HindiSamachaar
अमेरिका की रूस को चेतावनी : कहा आक्रमण किया तो चुकानी होगी भारी कीमत
यूक्रेन को लेकर बढ़ रहे तनाव के बीच अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने फरवरी 19 को रूस को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है। कमला हैरिस ने जर्मनी में आयोजित वार्षिक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यह बयान दिया कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो रूस पर महत्वपूर्ण और अभूतपूर्व आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएँगे। इसके लिए अमेरिका यूरोपीय सहयोगियों और साझेदारों के साथ हाथ मिलाएँगे। इससे यूरोपीय देश अमेरिका के करीब आएँगे।
Tags: Russia-Ukrain conflict, America, Vice-president, warning
Courtesy: ABP News
फोटो: Times Now News
ट्विटर हैंडल पर मिली योगी आदित्यनाथ को खत्म करने और गोरखपुर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
यूपी के सीएम योगी और गोरखपुर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस को मंदिर की तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला। 'लेडी डॉन' ट्विटर हैंडल द्वारा किये गए पोस्ट में लिखा गया, यूपी के लखनऊ में विधानसभा, एक रेलवे स्टेशन और एक बस स्टेशन उड़ाने के लिए बम लगाए गए हैं। भीम सेना की प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह सीएम को मानव बन बनकर खत्म कर देंगी।
Tags: CM Yogi Adityanath, warning, gorakhpur temple, eliminate
Courtesy: News Nation
फोटोः Skymet Weather
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों में अक्टूबर 22 से 24 तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। साथ ही उन्होंने बारिश और बर्फबारी से प्रभावित होने वाले इलाकों में आपदा प्रबंधन मजबूत बनाने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य हाईवे इसके कारण प्रभावित होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।वहीं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका है… read-more
Tags: alert, warning, Heavy Rain, snowfall, Jammu and Kashmir, Ladakh
Courtesy: newsnationtv
फोटोः Samacharnama
पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है अंतरिक्ष से उठा विशाल सौर तूफान
अमेरिकी नेशनल ओसेनिक एंड एटमोसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर एक विशाल सौर तूफान के बहुत तेजी से आने की आशंका जताई है। अमेरिकी एजेंसी के अनुसार इसका असर अक्टूबर 11 और 12 तक बना रहेगा। इस तूफान के धरती से टकराव से बिजली की आपूर्ति में परेशानी आ सकती है। ब्रिटेन के मौसम विभाग ने अंतरिक्ष से रंगीन रोशनी या औरोरा को देखे जाने की बात कही है।
Tags: geomagnetic storm, warning, solar flare, Earth, science news
Courtesy: navbharat times
फोटो: THE ECONOMIC TIMES
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना प्रतिबंध शीघ्र हटाने पर भारत को दी चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन चीफ टेड्रॉस अधानोम गेब्रयासस ने भारत को कोरोना प्रतिबंध जल्द हटाने पर चेतावनी दिया है। उन्होंने बताया कि "डेल्टा वरिएंट सहित अन्य 'चिंताजनक' वैरिएंट्स के बढ़ते संक्रमण की वजह से प्रतिबंध हटाना खतरनाक हो सकता है। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है उनके लिए कोरोना प्रतिबंधों में ढील से समस्या हो सकती है"। कोरोना की दूसरी लहर से 2 महीने परेशान होने के बाद प्रतिबंध हटाने की प्रक्रिया भारत में शुरु कर दी गई है।
Tags: WHO Chief, Coronavirus, Unlock, warning
Courtesy: News 18
फोटो: STATE TIMES
संयुक्त राष्ट्र: कोरोना के चलते दुनिया भर में बढ़ेगा बेरोजगारी का संकट
संयुक्त राष्ट्र ने महामारी कोविड-19 की वजह से वैश्विक स्तर पर आए 'बेरोजगारी की समस्या' की बात कही है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UN agency) ने बताया कि रोजगार व राष्ट्रीय आय के क्रम में सभी देश काफी पीछे हो चुके हैं। इसका असर अगले साल तक रह सकता है और 20 करोड़ लोगों के बेरोजगार होने की आशंका जताई गई है। विश्व भर में 10.8 करोड़ लोग कामगार ‘गरीब या अत्यंत गरीब’ की सूची में शामिल हो चुके हैं।
Tags: United Nations, Unemployment rate, Worldwide, warning
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: WHO
पाबंदी में छूट देने से बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण: विश्न स्वास्थय संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए चिंता जताई है। उन्होंने जरा भी छूट देने से स्थिति गंभीर होने को लेकर आगाह किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सेवा प्रमुख डॉ माइकल रेयान ने बताया कि " वायरस तेजी से एक से दूसरे देश में फ़ैल रहा है और सिर्फ टीकाकरण से महामारी खत्म हो जाएगी यह सोचना गलत है, कुछ देशों की स्थिति अच्छी नहीं है तो उनको स्वास्थ्य ढांचे की रक्षा करनी होगी"।
Tags: Coronavirus, WHO, warning, health care
Courtesy: Web Dunia
फोटो: Inkl
लुधियाना एयरपोर्ट को 24 घंटे में 4 बम लगा कर उड़ाने की मिली धमकी
पंजाब के लुधियाना एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर को धमकी भरा फ़ोन आया है, जिसमें लुधियाना एयरपोर्ट को 24 घंटे में 4 बम लगा कर उड़ाने की धमकी दी गयी है। फ़ोन आने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। फिलहाल असिस्टेंट मैनेजर के शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। ये फ़ोन दो हफ्ते पहले फरवरी 18 को किसी साफ्टवेयर से लिए गए नंबर से आया था, जिसमें एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी… read-more
Tags: Punjab, Ludhina Airport, warning, bomb threat
Courtesy: Amarujala News