फोटो: ABC News
मोदी सरकार ने गेंहू निर्यात पर लगे बैन के बाद भी यमन को भेजा 2.5 लाख टन गेहूं
यूक्रेन युद्ध से जूझ रहे यमन की मोदी सरकार ने मदद की है। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव प्रकाश गुप्ता ने जुलाई 12 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में बताया कि तीन महीनों में भारत 2,50,000 टन से अधिक गेहूं निर्यात कर चुका है। संयुक्त राष्ट्र ने भी यमन की मदद किए जाने पर भारत की सराहना की है। परिषद के डिप्टी इमरजेंसी रिलीफ कॉर्डिनेटर जॉयसे सूया ने कहा कि भारत द्वारा भेजी गई सप्लाई का अहम स्त्रोत है।
Tags: PM Modi, Yemen, Wheat export
Courtesy: AajTak
फ़ोटो: The New York Times
भारत ने गेंहू पर प्रतिबंध के बाद अब तक लगभग एक दर्जन देशो में किया 18 लाख टन गेहूं का निर्यात
सरकार ने कहा कि भारत ने इस वित्त वर्ष में गेंहू पर प्रतिबंध के बाद अब तक लगभग 18 लाख टन गेहूं का निर्यात एक दर्जन देशों में किया है और कुछ देशों से अनाज की आपूर्ति के अनुरोधों पर विचार कर रहा है। केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि भारत ने हमेशा दुनिया की जरूरतों को ध्यान में रखा है। भारत ने अपनी 1.38 अरब आबादी की खाद्य जरूरतों को पूरा करने के साथ ऐसा किया है।
Tags: Government, India, Wheat export, Ton
Courtesy: News18
फोटो: The New York Times
यूएई ने भारत से गेहूं निर्यात चार महीने के लिए किया निलंबित
संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के गेहूं और गेहूं के आटे के निर्यात पर चार महीने के लिए रोक लगाई है। रॉयटर्स के मुताबिक यूएई के अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने इस फैसले के पीछे वैश्विक व्यापार प्रवाह में रुकावट को मुख्य वजह बताया है। बता दें कि भारत ने घरेलू खपत के लिए यूएई को गेहूं के निर्यात की मंजूरी दी थी। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अनाज उत्पादक देश है।
Tags: Wheat, Wheat export, UAE, Wheat crop
Courtesy: NDTV News
फोटो: The New York Times
कई देशों ने वापस भेजा भारत का गेहूं, सरकार ने एक्सपोर्ट ऑर्डर रोका
भारत सरकार ने कई देशों की मदद करने के लिए गेहूं एक्सपोर्ट की शुरुआत की थी, मगर अब सरकार ने अब इसे रोक दिया है। दरअसल तुर्की और मिस्र जैसे देशों द्वारा गेंहू लेने से इंकार करने के बाद सरकार ने एक्सपोर्ट एप्लिकेशन खारिज किए है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने गेहूं एक्सपोर्ट के लिए आए आवेदन खारिज किए है, जो लगभग 15 लाख टन के थे। भारत से अबतक 14 लाख टन गेहूं के ऑर्डर पास हो चुके हैं।
Tags: Wheat, Wheat crop, Wheat export, Indian government
Courtesy: AajTak News
फोटो: The New York Times
वैश्विक संकट के बीच तुर्की ने लौटाया भारत का गेहूं
दुनिया गेहूं के संकट से जूझ रही है। इसी बीच तुर्की ने भारतीय गेंहू की खेप लौटाते हुए कहा कि इस गेहूं में रुबेला वायरस पाया गया है, जिसके बाद तुर्की के कृषि मंत्रालय ने इसे लेने से इंकार कर दिया है। तुर्की ने मई 29 को भारत से गेहूं की खेप लौटाई है। एसएंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स की रिपोर्ट के अनुसार 56,877 टन गेहूं से लदे जहाज को गुजरात के कांधला बंदरगाह लौटा दिया गया है।
Tags: Turkey, Wheat, Wheat crop, Wheat export
Courtesy: AajTak News
फोटो: Wikimedia
गेहूं एक्सपोर्ट पर लगे बैन को नहीं हटाएगा भारत, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दिया बयान
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पहुंचे भारत के केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बातचीत में भारत द्वारा गेहूं एक्सपोर्ट पर लगाए गए बैन की लेकर भी बात की। गोयल ने कहा कि भारतीय सरकार अभी एक्सपोर्ट पर लगे बैन को हटाने का कोई विचार नहीं कर रही है, अभी दुनिया में अस्थिरता का दौर है और अगर ऐसे में हम एक्सपोर्ट बैन को हटा देंगे तो इसका फायदा काला बाजारी करने वालों को होगा।
Tags: Wheat export, World Economic Forum, Piyush Goyal
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Zee News
एक्सपोर्ट बैन के बाद भारत ने मिस्र को भेजा 61,500 टन गेहूं
देश से मई 13 से गेहूं निर्यात करने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है, लेकिन बैन के बाद भारत ने मिस्र को 61,500 टन गेंहू भेजा है। दरअसल बैन से पहले ही गेहूं निर्यात को लेकर डील हो चुकी थी और गुजरात के कांडला पोर्ट से मई 17 के दिन ही गेहूं की खेप निकल चुकी थी। बताया जा रहा है कि इस खेप को मिस्र ले जाने वाली कंपनी को निर्यात बैन के बाद कस्टम की मंजूरी मिली थी।
Tags: Wheat export, India, Egypt
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Wion
भारत के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर अमेरिका ने जताई आपत्ति
हाल ही में मोदी सरकार ने भारत से गेंहू के निर्यात पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था जिसको लेकर अमेरिका ने आपत्ति जताई है। अमेरिका ने कहा है कि भारत के इस फैसले से विश्व का खाद्य संकट और गहराएगा। अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि भारत अपने इस फैसले पर दोबारा विचार करेगा। अमेरिका का यह पक्ष संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने एक प्रेस वार्ता के दौरान रखा है।
Tags: Wheat export, America, United Nations
Courtesy: Aajtak
फोटो: Dineout
सरकार ने ब्रेड और बिस्कुट के दाम बढ़ाने के खिलाफ उठाया कदम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमत में बढ़ोतरी होने के साथ मगर घरेलू बाजार में इसकी कीमत बढ़ गई थी। केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि बीते साल भर में 19% तक गेहूं के आटे की कीमत बढ़ी है। सरकार गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद एक दो सप्ताह में इसकी कीमत में गिरावट की उम्मीद कर रही है। गेहूं और आटे की घरेलू कीमत में पिछले महीने भी बढ़ोतरी हुई थी।
Tags: Wheat, Central Government, Wheat export
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: India Today
गेंहू निर्यात पर बोले केंद्रीय मंत्री, पड़ोसियों व कमजोर देशों की प्रतिबद्धता को करेंगे पूरा
गेहूं निर्यात भारत द्वारा रोके जाने के बाद वैश्विक संकट के और गहराने की आशंका में जी-7 ने इस कदम की निंदा की है। इस बाबत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मई 14 को एक ट्वीट में कहा कि देश का गेहूं का स्टॉक बेहतर लेवल पर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत गेहूं निर्यात पर सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि भारत, एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता है, पड़ोसियों और कमजोर देशों की जरूरतों सहित सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करेगा।
Tags: Wheat export, Central Minister, Stock
Courtesy: Ndtv