DRDO 2-DG drug has been launched

फ़ोटो: MPNRC.org

लांच हुई DRDO की 2-DG दवा, 990 रुपये है एक सैशे की कीमत

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब भारत को 2-DG दवा भी मिलने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद डॉ. रेड्डी ने ट्वीट के द्वारा  दी है। उन्होंने बताया कि, दवाई के एक सैशे की कीमत 990 रुपए होगी। इसे बाजार में 2-DGTM के नाम से बेचा जाएगा। उन्हें खुशी हो रही है कि कंपनी शुरुआती हफ्तों में भारत के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों को इसकी आपूर्ति करेगी। डॉ. रेड्डीज द्वारा निर्मित 2-DG की शुद्धता 99.5% है।

सोम, 28 जून 2021 - 04:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, 2-DG, Dr. Reddy's Laboratory, DRDO

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Agni Prime Missile

फोटो: India TV

डीआरडीओ ने किया अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण

मोबाइल लॉन्चर से भी फायर किए जाने की क्षमता वाली अग्नि प्राइम का डीआरडीओ द्वारा सफल परीक्षण किया गया है। यह परीक्षण 28 जून सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर ओडिशा के तट पर किया गया। अग्नि वर्ज़न की सबसे अत्याधुनिक मिसाइल अग्नि प्राइम को अग्नि 4 और अग्नि 5 दोनों की तकनीकी को मिलकर तैयार किया गया है। अग्नि प्राइम की मारक क्षमता 1500 किलोमीटर तक है। 

सोम, 28 जून 2021 - 01:01 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Agni Prime, Missile, DRDO, भारतीय सेना

Courtesy: Amar Ujala

Pinaka Rocket Launcher

फोटो: Guarding India

स्वदेशी रॉकेट पिनाका का हुआ सफल परीक्षण

भगवान शंकर के धनुष पिनाक के नाम पर विकसित रॉकेट 'पिनाका' का डीआरडीओ ने सफल परीक्षण किया है। इससे 45 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सकेगा। पिनाका रॉकेट मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम से लॉन्च किया जाता है, इस लॉन्चर से मात्र 44 सेकंड्स में 12 रॉकेट दागे जा सकते हैं। इसे  पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर तैनात किया जा सकता है, जिससे सेना की शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा।  

शनि, 26 जून 2021 - 11:45 AM / by अमन शुक्ला

Tags: DRDO, Rocket, Pinaka, भारतीय सेना

Courtesy: LiveHindustan

Covid Care Center

फोटो: The Economic times

उत्तराखंड: जून 3 से शुरू होगा DRDO द्वारा निर्मित 500 बेड का कोविड अस्पताल

थल सेना के 17वें प्रमुख रहे विपिन चंद्र जोसी के नाम पर उत्तराखंड के हल्दवानी में DRDO द्वारा बनाया गया 500 बेड का कोविड केयर सेंटर जून 3 से शुरू हो जाएगा। इस कोविड सेंटर में 375 ऑक्सीजन बेड और 125 ICU बेड वेंटिलेटर के साथ मौजूद है। कोविड सेंटर को 350 वर्कर्स ने 21 दिनों में तैयार किया है, जिसमें पैथोलॉजी लैब, फार्मेसी, एक्सरे और ईसीजी जैसी सुविधाएं दी गयी है।

बुध, 02 जून 2021 - 05:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Uttrakhand, DRDO, covid care center, new covid hospitals

Courtesy: Ndtv Hindi News

DRDO 2-DG

फोटो: Aajtak

990 रुपये में मिलेगी DRDO द्वारा बनाई गई कोरोना की दवाई 2-DG

कोरोना के मध्यम और गंभीर लक्षण वाले मरीजों के इलाज में कारगर DRDO द्वारा निर्मित दवाई 2DG की कीमतों का एलान कर दिया गया है। आम लोगों को यह दवाई 990 रुपये प्रति पैकेट मिलेगी, जबकि राज्य सरकारों, केंद्र सरकार और सरकारी अस्पतालों को यह दवाई इससे कम दामों में दी जाएगी। यह दवाई रोगियों की ऑक्सीजन पर निर्भरता भी कम करती है। बता दें, इस दवाई का उत्पादन फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी कर रही है।

शुक्र, 28 मई 2021 - 03:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: DRDO, 2-DG, Coronavirus, Covid-19

Courtesy: IndiaTv

DRDO Covid Center

फोटो: Tmes Of India

उत्तराखंड में 14 दिनों में बनाया गया 500 बेड वाला कोविड केयर सेंटर

DRDO ने महज 14 दिनों में उत्तराखंड के ऋषिकेश में 500 बेड वाला कोविड-19 केयर सेंटर बना दिया। इस सेंटर को तैयार करने के लिए 300 से अधिक कर्मचारियों ने 24 घंटे काम किया है। DRDO द्वारा तैयार किये गए इस सेंटर में 400 आइसोलेशन वार्ड जिनमें 44 बेड बच्चों के लिए हैं और 100 आईसीयू बेड हैं। कोविड सेंटर में ऑक्सीजन, पैथोलॉजी, फार्मेसी, एक्स-रे और ईसीजी जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

बुध, 26 मई 2021 - 07:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: DRDO, Uttrakhand, Rishikesh, AIIMS Rishikesh

Courtesy: Ndtv Hindi News

corona anti 2g medicine

फोटो: India News

मरीज़ों के लिए जल्द उपलब्ध होगी DRDO की एंंटीकोरोना दवा 2-डीजी

डीआरडीओ द्वारा तैयार की गयी कोरोना की दवा 2-डीजी की पहली खेप रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा लॉन्च की जाएगी। दवा लॉन्च होने के 2 दिन उपरांत ये मरीज़ों के लिए उपलब्ध होगी। इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा मंजूरी मिल गई है। यह दवा कोविड से मरीजों को ठीक करने और ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करने में कारगर साबित होगी।

सोम, 17 मई 2021 - 10:01 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: covid 19, medicine, Health Ministry, Rajnath Singh, DRDO

DRDO

फोटो: TOI

कोरोना के उपचार के लिए डीआरडीओ की दवा को मिली मंजूरी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपातकाल में डीआरडीओ द्वारा निर्मित दवा को कोरोना उपचार के लिए मंजूरी दे दी है। ये दवा डीआरडीओ के इंस्टिट्यूट ऑफ नूक्लियर मेडिसिन एण्ड अलायड साइंसेस (INMAS) और हैदराबाद सेंटर फॉर सेल्युलर एण्ड मॉलिक्युलर बायोलॉजी (CCMB) ने मिलकर तैयार की है। इस दवा का नाम 2- deoxy-D-glucose (2-DG) है। बता दें, ये दवा अपने क्लीनिकल ट्रायल में अब तक सफल साबित हुई है।

शनि, 08 मई 2021 - 04:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, coronavirus treatment, DGCI, DRDO

Courtesy: Aajtak News

Oxygen cylinder

फ़ोटो: Al Jazeera

दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए डीआरडीओ ने सौंपे 75 सिलेंडर

कोरोना संक्रमण की बुरी मार झेल रही दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर मदद करते हुए डीआरडीओ ने राजधानी को 75 ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे है। इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "विभिन्न अस्पतालों की ऑक्सीजन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डीआरडीओ ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था कर रहा है। इस क्रम में, डीआरडीओ ने दिल्ली सरकार को 75 ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपे हैं।''

शनि, 01 मई 2021 - 11:08 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Rajnath Singh, Arvind Kejriwal, DRDO, oxygen cylinders

Courtesy: Punjab kesari

DRDO Covid hospital

फोटो: IndiaTv

अहमदाबाद में DRDO द्वारा बनाया गया 900 बेड की सुविधा वाला कोविड अस्पताल

दिल्ली और पटना के बाद अब गुजरात सरकार की मदद से DRDO ने गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेनशन सेंटर में 'धन्वतंरि कोविड अस्पताल ' तैयार किया है। इस अस्पताल में 900 बेड्स हैं, जिनमें से 150 वेंटिलेटर बेड्स और 750 बेड्स पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। अस्पताल में अप्रैल 24 से कोविड मरीजों के दाखिला शुरू हो जाएगा। बता दें, दिल्ली में DRDO द्वारा बनाया गया 450 बेड्स की सुविधा वाला कोविड अस्पताल की सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 09:45 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: DRDO, Gujrat, new covid hospitals, Coronavirus

Courtesy: Abplive