Drone show

फोटो: DeshGujarat

मुंबई में होगा ड्रोन शो, आसमान में दिखेंगी शानदार लाइटिंग

दिल्ली के बाद अब मुंबई में मई 17 की रात को महालक्ष्मी रेस कोर्स में सबसे बड़े ड्रोन शो होगा, जिसमें 750 से अधिक ड्रोन शामिल होंगे। इस ड्रोन शो का आयोजन मोबाइल ईस्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म मेहेम स्टूडियोज कर रहा है। इस दौरान भारत में बने गेम टाइटल को भी जारी किया जाएगा। बता दें कि भारत के पास अबतक कोई गेमिंग टाइटल नहीं रहा है। ये ड्रोन शो कई मायनों में खास होने वाला है।

मंगल, 17 मई 2022 - 06:01 PM / by रितिका

Tags: Drone, Drones, drone show

Courtesy: Samacharnama

Terrorist

फ़ोटो: Aajtak

करनाल में पकड़े गए आतंकियों का खुलासा, ड्रोन से होती थी हथियारों की होम डिलीवरी

हरियाणा के करनाल से मई 5 की सुबह गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा संगठन के 4 आतंकियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं। पुलिस की पूछताछ में आतंकियों ने बताया, उन्हें काम से जुड़ी हर जानकारी सिगनल एप्लीकेशन के जरिए दी जाती थी, और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों की होम डिलीवरी भी होती थी। आतंकियों पर खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम1960 की धारा4,5 शस्त्र अधिनियम की धारा 25, यूएपीए 1959 की धारा 13,18,20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गुरु, 05 मई 2022 - 09:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Drone, Terrorists, Pakistan

Courtesy: Aajtak News

PM Modi

फोटो: Hindustan Times

पीएम मोदी ने किया 100 ड्रोन को रवाना, कृषि में होंगे इस्तेमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 'किसान ड्रोन' फरवरी 19 को रवाना किए है। उन्होंने कहा कि विभिन्न हिस्सों में कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार लगातार नए सुधार भी करेगी। पीएम मोदी ने कहा भारत में ड्रोन स्टार्ट अप का नया कल्चर शुरु हो रहा है। देश में 200 से अधिक स्टार्ट अप्स इससे संबंधित होंगे। इन स्टार्ट अप्स के जरिए देश में रोजगार के नई मौके पैदा होंगे।

शनि, 19 फ़रवरी 2022 - 02:00 PM / by रितिका

Tags: PM Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, Drone, Agriculture

Courtesy: Zee Biz

drone spray

फोटो: Commercial UAV News

ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल से होगा कीटनाशकों का छिड़काव

केंद्र सरकार अब ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल खेती के लिए करने जा रही है। ड्रोन के जरिए अब कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा। इस ड्रोन तकनीक के जरिए ड्रोन में 10 लीटर कीटनाशक भरा जाएगा। ये ड्रोन मात्र 15 मिनट में एक एकड़ जमीन पर कीटनाशक छिड़क सकता है। इस तकनीक की मदद से समय, मेहनत की बचत होगी। कीटनाशक का छिड़काव भी बेहतर तरीके से होगा। कई अन्य कार्यों के लिए भी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

गुरु, 03 फ़रवरी 2022 - 02:01 PM / by रितिका

Tags: Union budget, Drone, farming

Courtesy: ABP Live

Drone

फोटो: The Stateman

ड्रोन शो के साथ बीटिंग द रिट्रीट का हुआ समापन

गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के तौर पर मनाए जाने वाले बीटिंग द रिट्रीट समारोह का समापन हो गया है। इस बार पहली बार एक हजार स्वदेशी ड्रोन शो दिखाया गया। इसके अलावा आसमान पर लेजर शो का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड ने 26 धुनों को भी बजाया। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

शनि, 29 जनवरी 2022 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: beating retreat, Drone, Drones

Courtesy: TV9Hindi

Flying Car

फोटो: Electrek

स्वीडन के स्टार्टअप ने बनाई उड़ने वाली कार, दिखाई देती है बड़े ड्रोन जैसी

स्वीडन के एक स्टार्टअप जेटसन वन ने उड़ने वाली एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है। इस फ्लाइंग कार में सिर्फ एक आदमी के बैठने की जगह दी गई है। यह कार देखने में एक बड़े ड्रोन जैसी है। यह 20 मिनट तक हवा में उड़ सकती है। यह एल्युमिनियम और कार्बन फाइबर से बनी है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी में अभी कुछ तकनीकी दिक्कत है। कंपनी इसे अगले साल तक बाजार में उपलब्ध करेगी।

शुक्र, 10 दिसम्बर 2021 - 07:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Sweden, Flying Cars, Startups, Drone

Courtesy: Amar Ujala

Iraq PM

फोटोः TV9 Bharatvarsh

इराक के प्रधानमंत्री पर आतंकियों ने ड्रोन से किया हमला

इराक के प्रधानमंत्री मुस्ताफा अल-कादिमी पर नवंबर 7 की सुबह को ड्रोन द्वारा हमला किया गया। आतंकवादियों ने यह हमला उनके आवास पर किया। इस बात की जानकारी अल अरबिया ने दी है। इराकी सेना ने बताया कि ड्रोन में बहुत सारे विस्फोटक भरे पड़े थे। किन्तु सेना ने इसे असफल कर दिया जिससे प्रधानमंत्री को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं प्रधानमंत्री मुस्ताफा ने लोगों से शांति और संयम बरतने का निवेदन किया। 

रवि, 07 नवंबर 2021 - 02:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Drone, iraqs, Prime Minister, World news

Courtesy: news nation tv

Taj Mahal

फोटो: Britannica

ताजमहल के प्रतिबंधित हिस्से में उड़ता नज़र आया ड्रोन, सुरक्षाबल सतर्क

आगरा स्थित ताजमहल की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई जब सितंबर 29 को इसके प्रतिबंधित एरिया में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। हालांकि ताजमहल की सुरक्षा टीम ने इस ड्रोन को तत्काल नीचे उतारा और इसका निरीक्षण किया। टीम ने ड्रोन उड़ाने वालों को भी हिरासत में लिया है। ड्रोन उड़ाने वालों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी है।

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 12:10 PM / by रितिका

Tags: Drone, Taj Mahal, Agra

Courtesy: Aajtak news

Airstrike

फोटो: The Indian Express

अमेरिका ने लिया काबुल एयरपोर्ट बम धमाके का बदला

अफगानिस्तान में अगस्त 26 को काबुल एयरपोर्ट पर हुये आत्मघाती हमले का बदला अमेरिकी सेना ने ले लिया है। अमेरिकी सेना ने ISIS-K के नांगरहार ठिकाने पर ड्रोन से एयरस्ट्राइक की है। दावा किया जा रहा है कि, काबुल बम धमाके के मुखिया को भी इस एयरस्ट्राइक में मार दिया गया है। काबुल एयरपोर्ट पर फिर से हमले की संभावना है। इसके लिए अमेरिकी सेना ने लोगो को वहां से हटने को कहा है।

शनि, 28 अगस्त 2021 - 08:56 AM / by अजहर फारूक

Tags: American Army, Drone, Airstrike, ISIS

Courtesy: Aajtak News

One more dron found in jammu and kashmir

फोटो: Times of India

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने ड्रोन से बरामद किया पांच किलोग्राम IED

जम्मू कश्मीर के अखनूर में सीमा से आठ किलोमीटर अंदर एक बार फिर से ड्रोन देखा गया जिसे सुरक्षाबलों ने मार गिराया। ड्रोन से पांच किलोग्राम IED बरामद किया गया है। ड्रोन से मिले IED का इस्तेमाल आतंकी हमलों के लिए किया जाना था। घाटी में पिछले एक महीने में ड्रोन गतिविधियां तेज हुई हैं।इससे पहले जून 27 को भारतीय वायुसेना स्टेशन पर विस्फोटक गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था।

शुक्र, 23 जुलाई 2021 - 09:00 AM / by अजहर फारूक

Tags: Jammu and Kashmir, Drone, Armed Forces, IED

Courtesy: Aaj Tak News