
फोटो: Cricket Addictor
IPL: कप्तान मोर्गन और सटीक गेंदबाजी के बदौलत कोलकाता ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में कोलकाता ने बाजी मारी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की ओपनिंग जोड़ी को केकेआर के गेंदबाज़ों ने दबाव में रखा जिससे पंजाब के कप्तान केएल राहुल पॉवरप्ले में ही 19 बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर टीम 50 रन ही बना पाई थी। पारी के आखिरी ओवर में क्रिस जोर्डन ने आकर्षक पारी खेली और टीम का स्कोर 123 तक पहुंचाया। 124 रनों के पीछा कर रही कोलकाता को शुरआती झटके लगे और महज 17 रनों पर टीम के 3 विकेट गिर गए। युवा राहुल त्रिपाठी और कप्तान मोर्गन के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई जिसके बाद राहुल 41 रन बनाकर आउट हो गए। पारी का एक छोर कप्तान मोर्गन पकड़े रहे और दिनेश कार्तिक के साथ मैच 20 गेंदे शेष रहते अपने नाम किया।