फोटो: Punjab Kesari
लखनऊ में हॉस्टल का खाना खाने के बाद बीबीडी यूनिवर्सिटी के 70 से ज्यादा छात्र बीमार: उत्तर प्रदेश
लखनऊ में बाबू बनारसी दास (बीबीडी) विश्वविद्यालय के 78 छात्र 1 अप्रैल को देर रात कार्यक्रम के बाद कैंपस लौटने पर छात्रावास में कथित रूप से भोजन करने के बाद बीमार पड़ गए। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, उनमें से 42 को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और 36 को चिनहट के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने बीबीडी परिसर के अंदर… read-more
Tags: Uttar Pradesh, students, babu banarasi das university, hostel, food
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: Chaupal TV
दुनियाभर में बढ़ रही है महंगाई, कई देशों ने खाद्य निर्यात पर लगाई पाबंदी
दुनियाभर में आसमान छूती महंगाई के बीच लोगों को सबसे ज्यादा परेशान खाद्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतें कर रही हैं। विकासशील देशों के अलावा सिंगापुर जैसी उन्नत अर्थव्यवस्था वाला देश भी इसकी मार से अछूता नहीं है। घरेलू कीमतों को काबू में करने के लिए कई देशों ने खाद्य निर्यात पर पाबंदी लगा दी है। मलेशिया ने पिछले महीने जिंदा ब्रॉइलर चिकन के निर्यात पर रोक लगा दी।
Tags: Economy, SINGAPORE, close, food
Courtesy: Hindustan
फोटो: Indian Express
सावन के महीने में इन चीजों से करें परहेज, दूर रहेगी बीमारियां
सावन महीने में खानपान को लेकर भी खास सावधानी बरती जाती है। सावन महीने में इन चीजों से परहेज करना चाहिए। सावन में हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से बचना चाहिए क्योकि इन पर मौजूद बैक्टीरिया से बीमारी का खतरा रहता है। सावन में दूध के सेवन से भी बचना चाहिए। सावन के महीने में मांसाहार जैसे चिकन, मांस और मछली आदि के सेवन से परहेज की सलाह दी जाती है।
Tags: Saavan, Eat, food, Milk, Non Veg
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Khabri Club
आईआरसीटीसी ने इन ट्रेनों में भोजन के लिए शुरू की क्यूआर कोड भुगतान की शुरुआत
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने ट्रेनों में क्यूआर कोड भुगतान स्वीकार करना शुरू कर दिया है। भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों पर विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य निर्धारण की प्रथा को दूर करने के लिए यह पहल की गई है। आईआरसीटीसी द्वारा शुरुआत संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से की गई है। धीरे-धीरे इस व्यवस्था को सभी ट्रेनों में लागू कर दिया जायेगा। इस सुविधा से यात्रियों को ओवर चार्जिंग से राहत मिल सकेगी।
Tags: RAILWAYS, IRCTC, introduces, qr-code payment, food
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Pakwangali
सावन के व्रत में इन चीजों को खाने से मजबूत होती है इम्यूनिटी
भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने में सोमवार के व्रत रखने का विशेष महत्व है। कई बार व्रत के दौरान कमजोरी आ जाती है जिसे दूर करने के लिए दही और फलों को शामिल करना चाहिए। ये कैल्शियम और प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है। प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, जिंक और आयरन युक्त पनीर भी ताकत देता है। व्रत में नारियल खाना भी लाभदायक है जो चर्बी कम करने में भी मददगार है।
Tags: Health, food, Lifestyle, sawan somwar diet
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Health Shots
बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग के साथ संतुलित आहार लेना जरूरी
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ बेहतर आहार या फिर योग ही आवश्यक नहीं इन दोनों के समावेश का होना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कि अपने डाइट में संतुलित आहार लें और घर का ट्रेडिशनल खाना खाएं। कम तेल और मसालों का इस्तेमाल करें और कम मात्रा में खाएं। इस तरह आपकी सेहत और वजन दोनों बेहतर रहेंगे। साथ ही योग भी जीवन का हिस्सा होना चाहिए जिससे सम्पूर्ण अंगों में बेहतर रक्त संचार हो।
Tags: Health, Yoga, Diet, food, Lifestyle
Courtesy: News18
फ़ोटो: Stanford Medicine
किडनी को साफ व स्वस्थ रखने के लिए खाएँ यह फूड्स, पाएं हेल्दी किडनी
किडनी हमारे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को साफ बाहर निकालने का कार्य करता है। ऐसे में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किडनी का हेल्दी होना बहुत ही जरूरी है। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए लाल शिमला मिर्च, सेब, लहसुन, प्याज, फूलगोभी का सेवन करना चाहिए। यह इंडोल, ग्लूकोसाइनोलेट्स और थियोसाइनेट्स से भी भरे हुए है। जो लीवर को विषाक्त पदार्थों को बेअसर करने में मदद करते हैं।
Tags: Kidney, Health, Diet, food, Fruit
Courtesy: Ndtv
फ़ोटो: Buisness Today
टाटा ग्रुप की फ़ूड और बेवरेज कंपनी जल्द ही खरीदेंगी 5 ब्रांड्स
टाटा ग्रुप की फूड एवं बेवरेज कंपनी, प्रॉडक्ट्स में विस्तार करने जा रही है। कंपनी की 5 ब्रांड्स के अधिग्रहण को लेकर बातचीत चल रही है। इनऑर्गेनिक एक्सपेंशन से ही भविष्य में कंपनी ग्रोथ करेगी और इसी से आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि अभी नाम का खुलासा नहीं हुआ है। सुनील डिसूजा ने कहा, हम संभावित लक्ष्यों तक पहुंच रहे हैं और उनसे बातचीत कर यह पता लगा रहे हैं कि वे बिक्री करने को इच्छुक हैं या नहीं।
Tags: Tata, food, Bevrages, expension
Courtesy: News18
फोटो: The Hindu
आर्थिक संकट के बीच भारत ने की मदद, श्रीलंका पहुंची 11,000 टन चावल की एक खेप
श्रीलंका में बढ़ रहे आर्थिक संकट के बीच भारत ने मदद के लिए 11000 टन चावल की खेप भेजी है। दरअसल अप्रैल 13 और 14 को श्रीलंका में श्रीलंकाई नववर्ष का त्योहार मनाया जाना है। आर्थिक संकट के कारण खान पान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसी को देखते हुए भारत ने एक हफ्ते में 16000 टन अनाज की खेप श्रीलंका को मदद के रूप में दी है। वहीं,भारत ने यह भी कहा है की मदद लगातार जारी रहेगी।
Tags: Srilanka, India, economically weak, food
Courtesy: Aajtak
फोटोः Times food
एक ऐसा देश जहाँ 'समोसा' खाने पर है प्रतिबंध
सोमालिया एक ऐसा देश है जहां कोई व्यक्ति समोसा नहीं खा सकता है। सोमालिया में समोसे को उसके आकार के कारण प्रतिबंधित किया गया है। समोसा, जो एक त्रिकोण आकार का होता है, सोमालिया में एक चरमपंथी समूह द्वारा माना जाता है कि, समोसा का त्रिकोणीय रूप ईसाई समुदाय के करीब है। वह सोमालिया के पवित्र प्रतीक से मिलता है, सोमालिया इस चिन्ह का सम्मान करता है। इसी वजह से सोमालिया में समोसे पर बैन लगा दिया गया है।
Courtesy: Zee News